प्रिंट मीडिया नियमावली में भी संशोधन
कैबिनेट ने उत्तराखंड प्रिंट मीडिया नियमावली में भी संशोधन किया है। विज्ञापन समिति में अब 8 प्रिंट मीडिया के सदस्यों के साथ चार सदस्यों का चयन मुख्यमंत्री करेंगे। मुख्यमंत्री के नामित सदस्यों का कार्यकाल दो साल का होगा। पहले आठ पद पत्रकार संगठनों से होते थे। शासकीय और आशासकिय महाविद्यालय में छटे वेतनमान के एयर भुगतान को लेकर भी निर्णय लिया गया है। सरकार अब एरियर के बकाया 65 करोड़ को केंद्र सरकार से लेगी।
दिवंगत वित्त मंत्री प्रकाश पंत के नाम पर मार्ग
कैबिनेट ने दिवंगत वित्त मंत्री प्रकाश पंत को श्रद्धांजलि देते हुए जौलीग्रांट से बुइयां मंदिर तक जाने वाली सड़क का नामकरण प्रकाश पंत के नाम पर किया है। कैबिनेट ने दो दिवसीय विधानसभा सत्र को भी मंजूरी दी है। सत्र 24 जून को शुरू होगा। पहले लिन सरकार कार्य किये जाएंगे। जबकि दूसरे दिन यानि 25 जून को विधाई कार्य किए जाएंगे।
35 प्रतिशत घाटे पर नीलाम होंगी शराब की दुकानें
इस बैठक में आठ में से सात मसलों पर मुहर लगी। सरकार ने आबकारी नीति में मामूली परिवर्तन किया है। सरकार ने बंद पड़ी दुकानों के कारण हो रहे राजस्व घाटे को पूरा करने के लिए घाटे का निर्णय लिया। सरकार ने तय किया कि दुकानों की नीलामी लाॅटरी सिस्टम से 35 प्रतिशत कम राजस्व पर होगी। प्रदेश में शराब की 234 दुकानें बंद पड़ी हुई हैं, जिनसे सरकार को राजस्व का बड़ा नुकसान हो रहा है। सरकार ने राजस्व घाटा कम करने के लिए अब इन दुकानों को नौ माह के लिए खोलने का फैसला किया है। उसके तहत इन दुकानों को 35 प्रतिशत कम राजस्व पर आवंटित किया जाएगा।