हरिद्वार- हाईकोर्ट के आदेश के बाद हरिद्वार में दुपहिया वाहन चालकों और साथ में सफर कर रही सवारी दोनों के लिए हेलमेट अनिवार्य किए जाने के बाद पुलिस और सीपीयू लगातार बिना हेलमेट वाहन चला रहे लोगों के चालान काटने का अभियान चला रही है। सीपीयू का चालान अभियान कांग्रेस पार्टी को अखर रहा है। कांग्रेसी कार्यकर्ता ने सीपीयू पुलिस पर आरोप लगाते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए औऱ जोरदार प्रदर्शन किया।
हाईकोर्ट के आदेश का बहाना बनाकर सरकार पुलिस से अवैध उगाही करवा रही-कांग्रेस कार्यकर्ता
कांग्रेसियों ने आज चंद्राचार्य चौक से ऋषि कुल तिराहे तक हेलमेट पहनकर पैदल यात्रा की और जताने की कोशिश की कि शहर के लोग सीपीयू की कार्रवाई से खौफजदा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि हाईकोर्ट के आदेश का बहाना बनाकर सरकार पुलिस से अवैध उगाही करवा रही है।हाईकोर्ट के अन्य कई आदेश हैं जिनका सरकार पालन नहीं करती या उसे बदलने के लिए अध्यादेश ले आती है जिनमें अतिक्रमण हटाना अवैध शराब की बिक्री रोकना और हाईवे को गड्ढे मुक्त करना आदि शामिल है। सरकार को चाहिए कि हरिद्वार शहर के अंदर से सीपीयू और चालान की कार्यवाही को बंद कर दिया जाए।