फिर उसके बाद भगत दा ने हरीश रावत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद हरीश रावत को बंदर के बाड़े में डाल दिया जाएगा साथ ही हरदा को हारदा कहा वहीं इस पर पलटवार करते हुए हरीश रावत ने भगत दा को भागता हुआ एक पोस्टर दिखाया.
वहीं एक बार फिर हरीश रावत ने कोश्यारी के वानर को बाड़े में डाल देने के बयान पर हरीश रावत ने ठेठ कुमाऊंनी अंदाज में पलटवार करते हुए कहा- य वानर जाल पार्लियामेंट, भिजी घुघुत कैं बिराव खाल। मतलब ये बंदर पार्लियामेंट जाएगा और भीगे घुघुत (पक्षी) को बिल्ली खा जाएगी।
हरीश रावत ने अब फिर जवाब देते हुए कोश्यारी को बड़ा भाई बताते हुए बाड़े को पार्लियामेंट हाउस बताया। हरीश रावत ने ट्विटर पर पहले पलटवार करते हुए लिखा- 23 मई को वानर को बाड़े में डाल दिया जाएगा, तब तक वानर उत्तराखंड बीजेपी को तहस-नहस कर ही देगा, मगर भीगे घुघुत का क्या होगा? उसको तो तब तक बिल्ली खा जाएगी।