UttarakhandBig NewsHaridwar

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से व्यापारी को धमकी, मुकदमा दर्ज

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से एक बार पहले जिस व्यापारी को धमकी भरा फोन कर 20 लाख की रंगदारी मांगी गई थी। उसी व्यापारी को फिर से लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी दी गई है।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा व्यक्ति बताकर मांगी रंगदारी

मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर घटनाक्रम का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए हैं। आपको बता दें बीते नौ मार्च को हार्डवेयर कारोबारी शिवेश माहेश्वरी पुत्र संतोष माहेश्वरी को फोन कर एक व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा बताकर 20 लाख की रंगदारी मांगी गई थी।

पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी

पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार शाम एक बार फिर शिवेश माहेश्वरी को दूसरे नंबर से धमकी दी गई। इसके साथ ही रंगदारी से संबंधी टैक्स मैसेज भी भेजा गया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button