National

दिल्ली में मॉर्निंग वॉक पर निकले कारोबारी की गोली मारकर हत्या, आप ने बीजेपी पर बोला हमला

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शाहदरा में एक बार फिर से गोलीबारी की घटना सामने आई है। मॉर्निंग वॉक पर निकले कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। स्थानीय लोगों की शिकायत पर  कार्रवाई करते हुए फर्श बाजार थाने से पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, अस्पताल ले जाते समय गोली लगने से उनकी मौत हो गई। मृतक की पहचान सुनील जैन के रुप में हुई है। वह क्रॉकरी की दुकान के मालिक थे और उनकी उम्र 52 साल थी।

बाइक सवार दो लड़कों ने मारी गोली

शाहदरा के डीसीपी प्रशांत गौतम ने मीडिया रिपोर्ट में बताया कि सुबह 8:36 बजे हमें पीसीआर कॉल मिली कि बाइक सवार दो लड़कों ने एक शख्स को गोली मार दी और मौके से भाग गए। मौके पर पुलिस ने पाया कि सुनिल जैन नाम के व्यक्ति को गोली लगी है। उसे 3-4 बार गोली मारी गई थी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उनकी उम्र 52 साल थी और वह क्रॉकरी की दुकान के मालिक थे। वहीं परिवार ने किसी भी तरह की धमकी से इंकार किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

अमित शाह ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया- आप

शाहदरा में हुई इस गोलीबारी की घटना को लेकर आप पार्टी ने कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है। आप को मुखिया और पूर्व सीएम केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, अमित शाह ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया है। दिल्ली को जंगल राज बना दिया है। चारों तरफ लोग दहशत की जिंदगी जी रहे हैं। बीजेपी से अब दिल्ली की कानून व्यवस्था नहीं संभल रही है। दिल्ली वालों को एकजुट होकर आवाज उठानी होगी।

Back to top button