Dehradunhighlight

उत्तराखंड: तीन साल से फर्जी कागजों पर दौड़ रही थी बस, चारधाम का परमिट भी मिला

cabinet minister uttarakhand

देहरादून : परिवहन (RTO) विभाग में एक गजब मामला सामने आया है। देहरादून शहर में बिना मालिक के ही विभाग ने चाक को परमिट दे दिया। ये सिटी बस पिछले तीन साल से सड़क पर दौड़ रही है। इतना ही नहीं विभाग ने सिटी बस संचालक को चारधाम यात्रा के संचालन में भी अनुमति दे चुका है।

सिटी बस यूनियन के अध्यक्ष विजयबर्धन डंडरियाल ने बताया कि 2013 में प्रेमनगर रूट पर यह सिटी बस संचालित थी। लेकिन, गलत दस्तावेज के तहत इस वाहन में लगे परमिट को आरटीओ की और से सस्पेंड कर दिया और वाहन संचालक द्वारा अपने वाहन को साल 2019 में परमिट से उतार दिया।

साथ ही बताया कि सबसे बड़ा आश्चर्य है कि जब वह व्यक्ति साल 2013 में आरटीओ देहरादून आया था। उस वक्त उसने जो फोटो नीली चैक शर्ट के साथ अपने दस्तावेजों पर लगाई गई थी वही फोटो अब वर्ष 2019 में सिटी बस वाहन स्वामी UK0-7 PA-0478 द्वारा नए दस्तावेजों पर लगाई गई है। हमारी मांग है कि पुलिस प्रशासन इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करें।

Back to top button