चमोली: ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कर्णप्रयाग के पास कालेश्वर भैरवनाथ मन्दिर के पास यात्री बस के पुल से नीचे गिरने से 25 यात्रियों के घायल होने की सूचना है। घयलों को उपचार के लिए कर्णप्रयाग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बस कालेश्वर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई है।
सूचना पर तत्काल थाना कर्णप्रयाग और आसपास के पुलिस कर्मियों मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से घायल यात्रियों को बाहर निकाला गया। बस ऋषिकेश से बद्रीनाथ जा रही थी।कालेश्वर के पास बस चालक सही ढंग से बस को मोड़ नहीं पाया, जिाो बस सड़क के 20 मीटर नीचे गिर गई। बस में 28 यात्री सवार बताए जा रहे हैं, जिनमें से 25 यात्री घायल बताए जा रहे हैं।