रुड़की: हरिद्वार से रुड़की आ रही निजी बस सड़क किनारे ही करीब 10 फीट गहरी खाई में जा गिरी। बस में करीब 50 लोग सवार थे। सभी लोग सुरक्षित बताये जा रहे हैं। हालांकि कुछ लोगों की हालत गंभीर भी बताई गई है।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने बस में फंसे लोगों को बस से बाहर निकाला। बस पलटने से अफरा-तफरी का माहौल बना रही। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची औी बस में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया। घटना सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के बेलड़ी के पास की बताई जा रही है।