देहरादून: कोरोना काल में बसों का संचालन ठप है, जिसके चलते बस ऑपरेटर्स को तो दिक्कतों का सामना करना ही पड़ रहा है। आम लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अपनी समस्याओं को लेकर उत्तराखंड बस ऑपरेटर्स महासंघ से शासकीय प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की वार्ता की, जिसमें उन्होंने सकारात्मक जवाब दिया है।
माना जा रहा है कि मांग के अनुरूप आज शासनादेश परिवहन विभाग की ओर से जारी किया जा सकता है। कोविड कर्फ्यू के बाद निजी बसों के मालिक 50 फीसदी यात्री क्षमता से बस संचालन में असमर्थतता जता रहे थे। उनका कहना था।
कोरोना लॉकडाउन की तरह इस बार भी उन्हें 50 फीसदी यात्री क्षमता के साथ दोगुना किराया वसूलने का मौका दिया जाए। इस पर सरकार ने मनाही कर दी थी। जिसके बाद दो मई से गढ़वाल और कुमाऊं में इन बसों का संचालन ठप हो गया था। इस बीच कई बार सरकार से वार्ता करने के प्रयास हुए, लेकिन सफलता नहीं मिली।