DehradunBig News

देहरादून में सड़क हादसा, बारातियों से भरी बस हुई हादसे का शिकार, 12 लोग घायल

देहरादून के डोईवाला में बारातियों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में बस 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं.

बारातियों से भरी बस हुई हादसे का शिकार

हादसा गुरुवार का बताया जा रहा हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बस टोल प्लाजा लच्छीवाला के पास हादसे का शिकार हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंची. बताया जा रहा हैं बस दिल्ली से नेहरूग्राम बारात में आए लोगों को लेकर पहुंची थी.

एक महिला की हालत गंभीर

शादी होने के बाद बस आज 30 बारातियों को लेकर वापस दिल्ली जा रही थी. इस दौरान बस टोल प्लाजा के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में बस में सवार महिला मंजू (55) को गंभीर चोट आई हैं. जबकि 11 लोगों को साधारण चोटें आई है. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है. हादसे की वजह बस के ब्रेक फेल होन बताई जा रही है.

घायलों का विवरण

  • नरेन्द्र वंसवाल (40) दिल्ली
  • चन्द्रवती (40) दिल्ली
  • वैशनवी (11) दिल्ली
  • दीपक कुमार (44) दिल्ली
  • अन्जू (36) दिल्ली
  • सानवी (13) दिल्ली
  • नवीन (22) दिल्ली
  • राजेन्द्र प्रसाद (46) दिल्ली
  • निवांश (5) दिल्ली
  • बबलू (36) दिल्ली
  • सुमित (38) दिल्ली
  • मंजू उम्र (44) दिल्ली

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button