पहाड़ से लेकर मैदान तक हो रही बरिश ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश से मैदानी इलाकों की नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। हरिद्वार में नदी को पार करते हुए एक बस नदी के बीच में फंस गई।
नदी के बीच में फंसी यूपी रोडवेज की बस
प्रदेश में भारी बारिश कारण लोगों की दुश्वारियां बढ़ती जा रही हैं। पहाड़ों पर हो रही बारिश के कारण मैदानी इलाकों में नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। शनिवार को हरिद्वार के लालढांग में कोटा वाली नदी उफान पर आ गई। इस दौरान यहां से गुजर रही उत्तर प्रदेश परिवहन की सवारियों से भरी बस फंस गई।
70 सवारियों की जान अटकी
कोटा वाली नदी में फंसने के कारण सवारियों की जान अटक गई। मिली जानकारी के मुताबिक बस में कुल 70 सवारियां मौजूद हैं। क्रेन की मदद से फिलहाल बस को नदी में ही रोका गया है। जल्द ही सवारियों को एक-एक कर निकाला जाएगा।
प्रदेश में अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आने वाले 24 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है। देहरादून, नैनीताल, उत्तरकाशी, टिहरी और पौड़ी में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही आंधी और बिजली चमकने की संभावना जताई है।
हरिद्वार में लगातार हो रही भारी बारिश
हरिद्वार में सुबह से ही लगातार भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते लोगों में जलभराव होने का डर है। लगातार हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। हालांकि अभी तक बिजली और पानी सप्लाई पर कोई असर नहीं पड़ा है। लेकिन अगर लंबे समय तक बारिश का दौर जारी रहा तो लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।