देहरादून : हिमाचल के सिमसौर जिले से चुनाव ड्यूटी के लिए उत्तराखंड आ रही जवानों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. लेकिन गनीमत रही की इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.
मिली जानकारी के अनुसार जवानों से भरी बस राजस्थान के गंगानगर से उत्तराखंड आ रही थी. इस दौरान पांवटा साहिब के बद्री नगर चौक के पास बस डिवाइडर से जा टकराई लेकिन सभी जवान सुरक्षित हैं.
मिली जानकारी के अनुसार सफर लंबा होने के कारण बस चालक को नींद की झपकी आ गई थी जिस कारण ये हादसा हुआ. वहीं इस हादसे के बाद जवानो को दूसरी बस से उत्तराखंड पहुंचाया गया.