Big NewsDehradun

ऋषिकेश ISBT में बस परिचालक शव मिलने से हड़कंप, मृतक के सिर पर हैं कई घाव

ऋषिकेश आईएसबीटी परिसर में बस परिचालक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि परिचालक के सिर पर कई घाव भी हैं।

ऋषिकेश ISBT में बस परिचालक शव मिलने से हड़कंप

ऋषिकेश आईएसबीटी परिसर में एक बस के परिचालक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। बताया जा रहा है कि मृतक परिचालक की पहचान भरत सिंह भंडारी उर्फ गारू पुत्र दीप सिंह भंडारी ,ग्राम भेनटला, टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। घटनास्थल पर भारी भीड़ भी जुट गई है। बताया जा रहा है कि मृतक परिचालक बस के मालिक का पार्टनर था। पुलिस जांच में जुट गई है। कोतवाल आरएस खोलिया ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button