Big News : उत्तराखंड से बड़ी खबर: बस के ब्रेक फेल, मध्य प्रदेश के 30 यात्री थे सवार, कई घायल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड से बड़ी खबर: बस के ब्रेक फेल, मध्य प्रदेश के 30 यात्री थे सवार, कई घायल

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
सड़क दुर्घटना

सड़क दुर्घटना

टिहरी: हादसों को सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऋषिकेश के कौड़ियाला के पास मध्य प्रदेश के यात्रियों को लेकर चारधाम यात्रा से लौट रही एक बस के पास अचानक ब्रेक फेल हो गए, लेकिन चालक ने सूझबूझ से काम लेते हुए रफ्तार कम होते ही बस को पहाड़ की तरफ मोड़ दिया। पहाड़ से बस टकराने के चलते दस यात्री घायल हो गए।

ब्यासी चौकी इंचार्ज प्रदीप रावत ने बताया कि शनिवार तड़के मध्य प्रदेश के चारधाम यात्रियों को लेकर एक बस ऋषिकेश की ओर लौट रही थी। बस में 30 तीर्थयात्री सवार थे। कौड़ियाला के पास गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया। चालक मोड आने से पहले बस को पहाड़ की तरफ ले गया, जिससे बस पहाड़ से टकराकर रुक गई, लेकिन अचानक टक्कर लगने से बस में सवार दस तीर्थयात्री घायल हो गए।

घायलों की पहचान सावित्री (55) पत्नी रामरतन, जिला देवास, रामीबाई (53) पत्नी अमर सिंह, जिला देवास, अरविंद (62) पुत्र सुखराम निवासी जिला, इंदौर, उमेश ठाकुर (50) पुत्र चतर सिंह निवासी इंदौर, सरोज ठाकुर (40) पत्नी नटवर सिंह चौहान, जिला इंदौर, कलाबाई (50) पत्नी अरविंद, जिला इंदौर, देवीलाल (65) पुत्र रामलाल, रतलाम, सागर (50) पत्नी मोहन, जिला इंदौर, ललिताबीर (60) पुत्र दिलीप सिंह, जिला इंदौर, धर्मेंद्र (25) पुत्र भागीरथी लोहार, जिला प्रतापगढ़, राजस्थान के रूप में हुई है।

Share This Article