
Bus Accident Almora: अल्मोड़ा में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां भिकियासैंण से विनायक मार्ग पर एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस भीषण सड़क हादसे में अब तक सात लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। तो वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे है। इस घटना के बाद आस पास अफरा-तफरी का माहौल है। राहत-बचाव कार्य भी शुरू हो गया है।
अल्मोड़ा में भीषण सड़क हादसा, बस खाई में गिरने से 7 लोगों की मौत Bus Accident Almora
बताते चलें कि बस में करीब 18 लोग सवार थे। जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। तो वहीं स्थानीय लोग और एसडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी है। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें:- अल्मोड़ा बस दुर्घटना में 7 की मौत!, देखें घायलों और मृतकों की सूची- Almora Bus Accident
कहां और कैसे हुआ ये भीषण सड़क हादसा? Bus Accident
जानकारी के मुताबिक, ये हादसा भिकियासैंण–विनायक–जालली मोटर मार्ग पर शिलापनी के पास हुआ है। दरअसल बस भिकियासैंण से रामनगर जा रही थी। सुबह करीब छह बजे ये बस द्वाराहाट से रवाना हुई थी। रास्ते मे बस का संतुलन बिगड़ा और वो गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में फिलहाल सात लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। तो वहीं कई लोग घायल है। जिन्हें पास के ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। बस के अंदर अभी भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।