बताया जा रहा है कि बच्ची की तबियत खराब होने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए थे। इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने बच्ची के शव को शव को दफना दिया। इस दौरान रात को पुलिस को किसी अज्ञात ने पुलिस को बच्ची की मौत के बारे में कुछ ऐसी जानकारी दी कि पुलिस देर रात को ही उसके घर पहुंच गई।
पुलिस जांच में जुट गई, पहले पुलिस ने गांव में पहुंचकर पूछताछ की फिर दफनाए गए शव को निकल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि बच्ची को मारा गया था। आरोप उसके पिता पर लगाया गया है। पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने शव को कब्र से बाहर निकलवाया।