International News

दबंग छात्र अपने साथी को ले गए जबरन टॉयलेट, खिलाई ‘पॉटी’, वीडियो वायरल  

एक स्कूल में ऐसी दरिंदगी देखने को मिली है जिसे देख लोगों को काफी गुस्सा आ रहा है। यहा कुछ दबंग छात्रों ने अपने साथी छात्र को न सिर्फ मानव मल खाने के लिए मजबूर किया बल्कि उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया। ये घटना चीन के मिडीलस स्कूल से सामने आई है। वीडियो देखने के बाद लोग आरोपी छात्रों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।  

जानकारी के अनुसार मामला चीन के फुजियान प्रांत के लोंगयान शहर स्थित कियाओयू मिडिल स्कूल का हैष स्कूल ने भी मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि कुछ छात्रों ने एक स्टूडेंट को स्कूल के टॉयलेट में मल खाने के लिए मजबूर किया। आरोपी छात्र ने ही इस घटना का वीडियो बनाया है और उसे इंटरनेट पर अपलोड किया है जो अब वायरल हो गया है। पुलिस ने वायरल क्लिप के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बेबस छात्र को खाना पड़ा मल

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कुछ छात्र एक लड़के को जबरन टॉयलेट से मल निकालकर खाने के लिए मजबूर करते हैं। पहले तो लड़का ऐसा करने से मना करता है, लेकिन दबाव के कारण वो बेबस हो जाता है और न चाहते हुए भी उसे मल खाना पड़ता है।

ये घटना माफी लायक नहीं है

इस वीडियो के सामने आने के बाद से यूजर्स काफी नाराज और भड़के हुए हैं। एक यूजर ने कमेंट का कि इस घटना से लड़के को कितना गहरा सदमा लगा होगा, ये सोचकर ही रूह कांप उठती है। जिसने भी ऐसा किया है वह जानवरो से भी बदतर है। ये माफी लायक नहीं है। इन आरोपी छात्रों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।  

Back to top button