परिवार वालों का आरोप है कि सुदीक्षा भाटी की औरंगाबाद क्षेत्र में सोमवार को हुए सड़क हादसे में उस वक्त मौत हो गई, जब बुलेट सवार युवकों ने बाइक पर अपने भाई के साथ जा रही सुदीक्षा से छेड़छाड़ शुरू कर दी थी। आरोप है कि बुलेट सवार युवक बार-बार बाइक को सुदीक्षा की स्कूटी के आगे पीछे आ जा रहे थे और ओवरटेक कर रहे थे।इसके बाद बुलेट सवार युवक ने आगे आकर अचानक ब्रेक मारा। इसके चलते बाइक को अचानक ब्रेक मारने से सुदीक्षा और उसका भाई सड़क पर गिर गए हादसे में सुदीक्षा भाटी की मौत हो गई।
सुदीक्षा भाटी के चाचा सतेंद्र भाटी जो इस हादसे के वक्त मौके पर थे, का कहना है कि कुछ मनचले बाइक पर उनकी बाइक का पीछा कर रहे थे और बार-बार उनकी गाड़ी के आगे और पीछे आ रहे थे, इसके अलावा भद्दे शब्दों का भी इस्तेमाल कर रहे थे और सुदीक्षा पर फब्तियां कस रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक का बार-बार पीछा करने के दौरान उनकी बाइक के आगे गाड़ी थी और इससे वो टकरा गए जिसके बाद वो तो साइड में गिर गए और सुदीक्षा सड़क पर गिर गई और उसके सिर में चोट आई. इसके बाद उसकी मृत्यु हो गई.