Nainitalhighlight

बैंक में तैनात गार्ड की बंदूक से चली गोली, अकाउंट खुलवाने आए दो युवक घायल

नैनीताल के हल्द्वानी में मुखानी चौराहे के पास बैंक में तैनात सुरक्षा गार्ड की बंदूक से अचानक गोली चल गई। गोली लगने से उसके छर्रे स्टील की बेंच से टकराकर दो युवकों को लग गए। सीसीटीवी में गार्ड की लापरवाही सामने आई है। जिसके बाद गार्ड की लाइसेंसी बंदूक को कब्जे में लेकर चालान किया गया है।

गार्ड की बंदूक से चली गोली

घटना मंगलवार की है। मुखानी चौराहे पर केनरा बैंक की शाखा पर पूर्व सैनिक प्रकाश चंद्र जोशी निवसी नया बाजार हल्दूचौड़ बीते डेढ़ साल से सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात हैं। जानकारी के मुताबिक बैंक में कामकाज चल रहा था। सुरक्षा गार्ड खाना खाने के बाद मुख्य गेट के पास बैठकर अपने लाइसेंसी बंदूक के ट्रिगर पर हाथ रखकर बैठे हुए थे। अचानक ट्रिगर दबने से गोली चल गई।

गोली के छर्रे से दो युवक घायल

जानकारी के मुताबिक गोली सामने रखी बेंच की कुर्सी को चीरते हुए निकल गई। गोली के छर्रे बेंच से टकराकर बिखरने के बाद बैंक में खाता खुलवाने पहुंचे चंदन जोशी निवासी वसंत विहार के पैर के पंजे में जा लगे। वही एक छर्रा गोविंद निवासी नवाबी रोड के पैर को छूकर निकल गया।

पुलिस ने चालान कर किया बंदूक को सील

गोली की आवाज से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बाद में पता चला कि गार्ड की गलती से गोली चली तो बैंक प्रबंधन ने राहत की सांस ली। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने बैंक के अंदर सीसीटीवी फुटेज में लापरवाही से गोली चलने की पुष्टि की। जिस पर पुलिस ने गार्ड प्रकाश जोशी का चालान कर बंदूक को सील कर कब्जे में ले लिया है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button