UttarakhandBig News

गैरसैंण में ही होगा उत्तराखंड विधानसभा का अंतिम बजट सत्र, CM ने की पुष्टि, बोले सभी तैयारियां पूरी

उत्तराखंड की पंचम विधानसभा का अंतिम बजट सत्र इस बार गैरसैंण के भराड़ीसैंण में ही आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि करते हुए कहा है कि सरकार की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और बजट सत्र तय स्थान भराड़ीसैंण में ही होगा।

गैरसैंण में होगा उत्तराखंड विधानसभा का अंतिम बजट सत्र

दिल्ली दौरे से लौटने के बाद सीएम धामी ने बताया कि पिछली बार भी बजट सत्र गैरसैंण में कराने का प्रस्ताव था, लेकिन उस समय विधानसभा भवन में मेंटेनेंस का कार्य चल रहा था। इसी कारण मजबूरी में सत्र देहरादून में करना पड़ा था। हालांकि इस बार ऐसी कोई तकनीकी या प्रशासनिक बाधा नहीं है, जिससे सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि बजट सत्र भराड़ीसैंण में ही आयोजित किया जाएगा।

10 से 15 प्रतिशत बढ़ सकता है बजट

सूत्रों के अनुसार आगामी 2026-27 के बजट में पिछले वर्ष की तुलना में 10 से 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है। माना जा रहा है कि सरकार इस बार बजट में विकास योजनाओं, आधारभूत ढांचे, सड़क, स्वास्थ्य और ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े प्रस्तावों पर विशेष जोर दे सकती है।

मंत्री रेखा आर्या ने दिया बड़ा सुझाव

महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने बजट को लेकर बड़ा सुझाव दिया है। उन्होंने मुख्य सचिव आनंद वर्धन को पत्र लिखकर आगामी बजट का 30 प्रतिशत हिस्सा जेंडर बजट के रूप में आवंटित करने की पैरवी की है। मंत्री का कहना है कि प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए बड़े स्तर पर निवेश की जरूरत है।

कब होगा विधानसभा का अंतिम बजट सत्र?

सूत्रों का कहना है कि 2026-27 का बजट सत्र होली के करीब दो सप्ताह बाद आयोजित किया जा सकता है। हालांकि अभी तक बजट सत्र की आधिकारिक तिथि की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन गैरसैंण में सत्र होने की पुष्टि के बाद राजनीतिक और प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button