Big NewsDehradun

देहरादून में ही आयोजित होगा बजट सत्र, तिथि घोषित, इस दिन से हो रहा है शुरू

Uttarakhand Budget session date announced : उत्तराखंड सरकार ने बजट सत्र की तिथि का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही धामी सरकारी ये भी साफ कर दिया है कि इस बार का बजट सत्र गैरसैंण में नहीं बल्कि देहरादून में ही आयोजित किया जाएगा.

उत्तराखंड में बजट सत्र कब शुरू होगा?

उत्तराखंड के वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बजट सत्र 2025-26 देहरादून में ही आयोजित किया जाएगा. बता दें 18 से 24 फरवरी की अवधि के बीच बजट सत्र आयोजित होगा. मंत्री ने बताया कि राज्य के विभिन्न वर्गों जैसे व्यापारी, किसान, लघु उद्योग, शिक्षा आदि क्षेत्र से जुड़े लोगों से महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त किए गए हैं.

महत्वपूर्ण सुझावों को किया है बजट में शामिल : मंत्री

वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि महत्वपूर्ण सुझावों को उत्तराखंड के बजट में शामिल किया गया है. जनहित की भावनाओं को ध्यान में रखकर प्रदेश को देश का अग्रणी राज्यों की सूची में शामिल करने की दिशा में बजट लाया जाएगा. मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश भर से लगभग 200 से अधिक हित धारकों से सुझाव लिए गए हैं.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button