नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने देहरादून में पीसी करते हुए सूबे की सरकार से कई सवालों का जवाब पूछा है। इंदिरा ने सरकार से पूछा है कि, NH74 मुआवजा घोटाले मामले में CBI जांच होगी या नही? जांच अधिकारी को क्यों हटाया गया? कितनी भूमि का हस्तांतरण हुआ और अभी तक की जांच की प्रति सदन पटल पर रखी जाएगी या नहीं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार ने अगर विपक्ष के सवालों का जवाब नहीं दिया तो विपक्ष सदन में धरना देगा।
वहीं नेता प्रतिपक्ष ने सूबे की सरकार पर केंद्र के दवाब में काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एनएच74 घोटाले के आरोपी अधिकारियों का बचाना चाहते हैं जबिक सूबे के सीएम मूक दर्शक बने हुए हैं।
वहीं इंदिरा ने सूबे की सरकार पर गांव के वजूद को खत्म करने का आरोप भी लगाया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार नगर निगम और पालिकाओं की सीमाएं गांव तक फैला देना चाहती हैं लेकिन इसके लिए सरकार ने गांव के जन प्रतिनिधियों को विश्वास में नहीं लिया है। इंदिरा ने सवाल दागते हुए कहा है कि सरकार उस आधार को स्पष्ट करे जिसके तहत गांवों का वजूद खत्म किया जा रहा है।
वहीं नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि बजट सत्र में गैरसैंण के मुद्दे को भी उठाया जाएगा और बिजली के दामों की बढ़ोत्तरी के सवाल का जवाब भी सरकार से पूछा जाएगा।
न