
देहरादून : किराये का भुगतान न होने की वजह से लाडपुर स्थित बीएसएनएल दूरभाषा केंद्र 11 दिन से बंद पड़ा हुआ है, जिसके चलते 1800 लैंडलाइन फोन बंद है । साथ ही मोबाईल टावर बंद होने से आम जनता काफी परेशान है बीएसएनएल के डीप्टी जीएम की माने तो निगम की और से 25 लाख रूपये का भुगतान कर दिया गया है अगर भूमि मालिक के साथ वार्ता सफल नहीं होती है तो 50 मीटर की दूरी पर ही केंद्र स्थापित किया जायेगा ।
बता दें कि बीते कई दिनों से बीएसएनएल टावर बंद होने की वजह से लोगों को बैंकिंग सुविधाएं तो मिल ही नहीं पा रही हैं, उन्हें एटीएम से पैसा निकालने की सुविधा के लिए भी चक्कर काटने पड़ रहे हैं। ज्यादातर एटीएम ठप हो गए हैं। इस केंद्र से इस इलाके के पंजाब नेशनल बैंक, इलाहाबाद बैंक सहित तमाम बैंकों के सर्वर चल रहे थे जो कई दिनों से ठप पड़े हैं। लोग कई दिनों से पीएनबी में ड्राफ्ट बनवाने के लिए भटक रहे हैं, लेकिन उनका ड्राफ्ट कनेक्टिविटी न होने की वजह से नहीं बन पा रहा है।
बीएसएनएल ने खुद स्वीकार किया है कि उनका केंद्र बंद पड़ा है। खास बात यह है कि अभी इसके खुलने के आसार भी नहीं हैं। लिहाजा, बैंकिंग सेवाएं अभी प्रभावित ही रहने वाली हैं।