
काशीपुर: काशीपुर में एक कार तेज रफ्तार में घर में घुस गई, जिससे मकान की दीवार और खिड़की पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार इतनी तेज गति में थी कि वो सीधे भीतर पहुंच गई। कार को बाद में पुलिस ने किसी तरह बाहर निकाला। हादसे में एक महिला बाल-बाल बची। मोहल्ला किला निवासी शादाब ने अपने बहनोई को कार चलाना सिखा रहा था। घर के पास ही उसने कार अपने बहनोई को दे दी।
कुछ दूरी तक तो वह कार सही से चलाता रहा। इसके बाद वह कार पर अचानक नियंत्रण खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर पहले तो एक ठेले से टकराते बची। फिर एक मकान की दीवार और दरवाजे को तोड़ते हुए घर में जा घुसी। हादसे के दौरान घर में महिला बाल-बाल बच गई। सूचना पर पहुंची कटोराताल पुलिस ने किसी तरह क्षतिग्रस्त कार को बाहर निकाला, जिससे गृह स्वामी को हजारों का नुकसान हुआ है। कार स्वामी के मकान में हुए नुकसान की भरपाई करने पर मामला शांत हुआ।