EntertainmentNational

तोड़ दिया फैंस का दिल, अब सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी

haryanvi dancer sapna chaudhary

 लाखों फैंस के लिए झटके भरी खबर है। जी हां बता दें कि लखनऊ की एक अदालत ने हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है। दरअसल कोर्ट ने एक कार्यक्रम को मनमाने तरीके से रद्द करने और टिकट खरीदने वालों का पैसा वापस नहीं करने के मामले में सपने के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. डांसर सपना चौधरी पर अपने फैन्‍स का दिल तोड़ने का आरोप लगा है. जिसके बाद मामला अदालत तक पहुंचा और अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शांतनु त्यागी की अदालत ने वारंट जारी करते हुए मामले की अगली सुनवाई की तारीख 22 नवंबर नियत की है.

आपको बता दें कि दारोगा फिरोज खान ने 14 अक्टूबर 2018 को इस सिलसिले में आशियाना थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. इस मुकदमे में सपना के अलावा कार्यक्रम के आयोजक जुनैद अहमद, नवीन शर्मा, इवाद अली, अमित पांडे और रत्नाकर उपाध्याय को भी आरोपी बनाया गया था.

उनका आरोप है कि सपना चौधरी को 13 अक्टूबर 2018 को स्मृति उपवन में कार्यक्रम पेश करना था. जिसके लिए 300 रुपये प्रति टिकट की दर से टिकट बेचे गए थे. कार्यक्रम के लिए स्मृति उपवन में हजारों की संख्या में लोग आए थे लेकिन जब सपना रात 10 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंचीं तो भीड़ ने टिकट का पैसा वापस देने की मांग को लेकर हंगामा किया. हालांकि, उन्हें पैसे वापस नहीं किए गए. अदालत इस मामले को खत्म करने के अनुरोध वाली सपना चौधरी की याचिका को पहले ही खारिज कर चुकी है.

Back to top button