संवाददाता। हॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स हाल ही में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान वार्डरोब मालफंक्शन की शिकार हुईं। खास बात यह है कि उनके साथ परफॉर्म कर रहे बैकअप आर्टिस्ट्स ने इस सिचुएशन को ग्रेसफुली हैंडल किया और पल भर में ही ब्रिटनी को शर्मिंदा होने से बचा लिया। ब्रिटनी लॉस वेगास में लाइव परफॉर्मेंस दे रही थीं। लाखों लोगों से भरे इस कॉन्सर्ट में जब वे ‘I Love Rock N Roll..’ गाने पर परफॉर्म कर रही थी, तभी अचानक उनकी टॉप की हुक खुल गई। ऐसी सिचुएशन में ब्रिटनी ने दोनों हाथों से अपने कपड़ों को पकड़ा रखा। कुछ सेकंड्स में ही बैकअप डांसर्स एक्शन में आए और उनकी टॉप की हुक लगा दिया। उनकी हेल्प से ही ब्रिटनी बिना रुके परफॉर्म करती रहीं। कुछ देर बाद लाइट्स ऑफ हुई और ब्रिटनी किसी आर्टिस्ट की जैकेट पहने नजर आईं। हालांकि, इसमें भी वे कम्फर्टेबल महसूस नहीं कर रही थी। तब एक मेल आर्टिस्ट ने अपनी शर्ट उन्हें दी,
जिसे पहन ब्रिटनी ने अपना गाना कम्पलीट किया। वैसे, यह पहला मौका नहीं था जब ब्रिटनी एंड टीम ने ऐसी सिचुएशन को बिना किसी रुकावट के संभाला हो। इससे पहले अक्टूबर 2015 में भी ब्रिटनी लाइव कॉन्सर्ट के दौरान वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो चुकी हैं। जब ब्रिटनी की ड्रेस की पीछे ही जिप खुल गई थी, तब उनके बैकअप डांसर्स ने ही उनकी ड्रेस ठीक करने की कोशिश की थी। हालांकि, वे जिप ठीक से लगा नहीं पाए थे। बावजूद इसके ब्रिटनी परफॉर्मेंस देती रहीं।
जिसे पहन ब्रिटनी ने अपना गाना कम्पलीट किया। वैसे, यह पहला मौका नहीं था जब ब्रिटनी एंड टीम ने ऐसी सिचुएशन को बिना किसी रुकावट के संभाला हो। इससे पहले अक्टूबर 2015 में भी ब्रिटनी लाइव कॉन्सर्ट के दौरान वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो चुकी हैं। जब ब्रिटनी की ड्रेस की पीछे ही जिप खुल गई थी, तब उनके बैकअप डांसर्स ने ही उनकी ड्रेस ठीक करने की कोशिश की थी। हालांकि, वे जिप ठीक से लगा नहीं पाए थे। बावजूद इसके ब्रिटनी परफॉर्मेंस देती रहीं।