Big News : ब्रेकिंग : देहरादून में फिर चला पीला पंजा, यहां की कमान खुद संभालेंगी एसपी सिटी, ये है तस्वीर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ब्रेकिंग : देहरादून में फिर चला पीला पंजा, यहां की कमान खुद संभालेंगी एसपी सिटी, ये है तस्वीर

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read

देहरादून में एक बार फिर अतिक्रमण पर पीला पंजा चलने का काम शुरु हो गया है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद जहां इससे पहले भी अतिक्रमण पर प्रशासन का डंडा चल चुका है तो वहीं एक बार फिर से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत हो चुकी है। बता दें कि बीते दिन डीएम के आदेश के बाद चार जोनों में अतिक्रमण ध्वस्त करने का काम किया जाएगा। हर जोन में एसडीएम और सीओं की तैनाती की गई है। पुलिस बल तैनात किया गया है। ट्रैफिक संभालने के लिए ट्रैफिक पुलिस लगाई है।

बता दें कि मंगलवार को सबसे पहले राजपुर रोड पर सर्वे ऑफ इंडिया की दीवार तोड़ी गई और फिर इसके बाद मसूरी डाइवर्जन पर पुलिस बूथ भी तोड़ा गया। इस दौरान लंबा जाम लग गया जिसे ट्रेफिक पुलिस ने संभाला। वहीं अब रिंग रोड बाईपास पर भी पुलिस और प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण हटाने का काम शुरु कर दिया है। मौके पर पुलिस तैनात की गई है। जानकारी मिली है कि अभी तक के अतिक्रमण हटाने के बीच कोई विरोध नहीं किया गया है। वहीं बात करें संवेदनशील इलाके प्रेमनगर बाज़ार की तो वहां की कमान एसपी सिटी श्वेता चौबे को सौंपी गई है। अतिक्रमण तोड़ने के दौरान एसपी सिटी खुद वहां मौजूद होंगी।

Share This Article