highlightUdham Singh Nagar

ब्रेकिंग : महिला की बेरहमी से हत्या, खेत में इस हालत में मिली लाश

breaking uttrakhand newsजसपुर: 10 दिन पहले मायके आई महिला की हत्या कर दी गई। उसका शव देर रात को खेत में अर्धनग्न हालत में मिला। उसके शरीर पर कई जगहों पर चोट के निशान भी मिली हैं। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देर रात को पुलिस को सूचना मिली कि गन्ने के खो में किसी महिला की अर्धनग्न हालत में लाश पड़ी हुई है। लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने महिला के शव लिया और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की।

महिला की पहचान ग्राम मलपुरी निवासी जसवीर कौर के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार, ग्रामीणों ने बताया कि महिला की शादी दस साल पहले बिजनौर के ग्राम सुवावाला में हुई थी। उसके दो बच्चे हैं। वह तीन फरवरी को अपने मायके रहने के लिए आई थी।

Back to top button