Dehradunhighlight

ब्रेकिंग : युवाओं के लिए बहुत अच्छी खबर, बढ़ सकती हैं ये सीटें

breaking uttrakhand newsदेहरादून: मेडीकल फील्ड में अपना करियर देखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर हैै। उत्तराखंड में इस साल मेडिकल पीजी एमडी, एमएस, एमडीएस की सीटें बढ़ सकती हैं। इन सीटों पर दाखिले की नीट पीजी काउंसिलिंग से पहले ही फैसला हो सकता है।

केंद्र सरकार ने पिछले दिनों उत्तराखंड से सभी मेडिकल कॉलेजों में पीजी की सीटों का ब्योरा मांगा था। सीटों के साथ ही सीट बढ़ोतरी की संभावना पर भी चर्चा के लिए दिल्ली में बैठक हो चुकी है। केंद्र सरकार ने बीते वर्ष एमबीबीएस में सीधे 25-25 सीटें आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों के लिए बढ़ा दी थीं।

माना जा रहा है कि नीट पीजी काउंसिलिंग से ठीक पहले ही सीट बढ़ोतरी की सूचना आ जाएगी। इससे प्रदेश के छात्रों को पीजी की ज्यादा सीटों पर दाखिले का मौका मिलेगा। केंद्र सरकार से ही बढ़ी हुई सीटों की संख्या का ब्योरा जारी किया जाएगा।

Back to top button