भीमताल: भीमताल के चंदा देवी के पास दो स्कूटी सवार युवकों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली मारे जाने से घायल युवक ने इलाज के दौरान युवक दम तोड़ दिया। युवक की पहचान वनभूलपुरा निवासी नाजिम के रूप में हुई।
बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह घटना हुई नाजिम नाम का लड़का महिला के साथ बाइक से हल्द्वानी की तरफ आ रहा था। एसएसपी सुनील कुमार मीणा फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस टीम घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर सुबूत जुटा रही है। हत्या की घटना से क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है।