Big NewsNainital

ब्रेकिंग VIDEO : गौला नदी में अचानक आया उफान, डंपर डूबे, लोगों ने भागकर बचाई जान

हल्द्वानी : हल्द्वानी में गौला नदी में अचानक छोड़े गए पानी में निकासी गेटों पर खनन करने आए डंपर डूब गए। सिंचाई विभाग और वन विकास निगम के आपसी सामंजस्य न होने के चलते खामियाजा वाहन स्वामियों को भुगतना पड़ा। अचानक नदी में आए पानी की वजह से मजदूरों और वाहन स्वामियों को भागने का तक मौका नहीं मिला। देखते ही देखते गोला में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई।

गोरापड़ाव और मोटाहल्दू गेट में जहां मजदूरों ने दौड़ लगाकर अपनी जान बचाई तो वहीं तीन डंपर नदी में बह गए। वाहन स्वामियों का अधिकारियों के प्रति भारी आक्रोश है कि बिना किसी अलार्म के गेट खोल दिया गया। सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अलार्म बजाने के साथ ही वन निगम को सूचना भी दी गई थी। सुबह पानी की मात्रा कम थी। गेट भी खुले थे तभी अचानक 8000 क्यूसेक पानी पहाड़ पर बरसात होने की वजह से बढ़ गयाए जिस वजह से गौला नदी उफान पर आ गई।

Back to top button