Big NewsDehradun

बड़ी खबर : त्रिवेंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक खत्म, लिए गए कई अहम फैसले

appnu uttarakhand newsदेहरादून : उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट बैठक खत्म हुई। त्रिवेंद्र सरकार की इस बैठक में 4 अहम बिंदुओं के साथ कई प्रस्ताव पर चर्चा हुई। इस बैठक में त्रिवेंद्र कैबिनेट ने पीएम मोदी को 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज देने के लिए बधाई दी।

इन पर लगी मुहर

केंद्र सरकार के कृषि उपज सेवा एवं पशुधन सेवा संविदा खेती एवं सेवाएं अधिनियम 2018 को कैबिनेट ने अपनाया

अध्यादेश लाकर अधिनियम को किया जाएगा लागू ,अधिनियम लागू होने से कृषि, पशुपालन, उधान को प्रदेश में बढ़ावा मिलेगा।

विशेष श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं को कैबिनेट ने दी राहत,विशेष श्रेणी के तहत होटल रेस्टोरेंट्स आदि के बिजली बिल में फिक्स चार्ज में छूट मिलेगी।

6 करोड़ रुपये फिक्स चार्ज विशेष श्रेणी के उपभोक्ताओं पर 3 महीने का आएगा जिसे राज्य सरकार वहन करेगी।

20 हजार किसानों के ट्यूबवेल के बिजली के बिलों पर फिक्स चार्ज पर भी 3 महीने तक के लिए छूट मिली।

आर्थिक नुकसान को लेकर इंदु कुमार पांडेय की रिपार्ट कैबिनेट को प्राप्त हुई।

चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग में लिपकीय संवर्ग का एकीकरण अब तक जिला संवर्ग और निदेशालय संवर्ग में के तहत लिपकीय संवर्ग आता था।

Back to top button