उत्तरकाशी: उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से लगे ब्रह्मखाल में वोटिंग के दौरान हंगामा हो गया। गुस्साये ग्रामीण पोलिंग बूथ पर ही धरने पर बैठ गए। जिससे पोलिंग बूथ पर ही हंगामा खड़ा हो गया। लोगों ने पीठासीन अधिकारी पर अभद्रता का आरोप लगाया है।
ब्रह्मखाल की ग्राम पंचायत जिब्या मे मतदान के दौरान उस वक्त हंगामा हो गया, जब एक ग्रामीण ने पीठासीन अधिकारी पर अभद्रता का आरोप लगा दिया। पीठासीन अधिकारी पर हंगामे के बाद कई अन्य मतदाताओं ने भी अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया।
काफी समझाने के बाद भी जब पीठासीन अधिकारी नहीं माने तो ग्रामीण धरने पर बैठे गए। जिससे पोलिंग बूथ पर सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी और होमगार्ड के जवानों में हड़कंप मच गया। पूरे मामले की शिकायत जिलाअधिकारी डाॅ. आशीष चैहान से की गई है।