देहरादून : कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन में आज श्रमिक ट्रेन का संचालन किया गया। देहरादून रेलवे स्टेशन से मंगलवार को पहली बार लॉकडाउन के बीच श्रमिक ट्रेन का संचालन किया गया। ट्रेन से देहरादून में फंसे मणिपुर के प्रवासियों को भेजा गया। इस ट्रेन में उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में फंसे मणिपुर राज्य के 402 छात्र और उनके परिजन भी रवाना हुए हैं। ये ट्रेन मणिपुर के जिरीबाम जिले के रेलवे जिरीबाम स्टेशन पर जायेगी। लॉकडाउन के बीच मणिपुर के कई लोग राजधानी में फंसे हुए थे। श्रमिक ट्रेन चलने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली है। वहीं, देहरादून से आज दोपहर और शाम को भी एक-एक ट्रेन को रवाना किया.