Big News : ब्रेकिंग : पहाड़ के बाद मैदान के इन जिलों में भी स्कूलों की छुट्टी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ब्रेकिंग : पहाड़ के बाद मैदान के इन जिलों में भी स्कूलों की छुट्टी

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
breaking uttrakhand news

breaking uttrakhand newsदेहरादून: मौसम अलर्ट को देखते हुए पहाड़ के बाद देहरादून में भी स्कूलों में एक दिन का अवकाश घोषित कर दिया गया है। डीएम कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार कल यानि 13 दिसंबर को आंगनबाड़ी केंद्रों से लेकर कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है।

मौसम विभाग ने प्रदेशभर में कोल्ड-डे कंडीशन रहने का अनुमान लगाया है। जहां पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान है। वहीं, मैदानी इलाकों में हल्की बारिश और कहीं-कहीं ओले पड़ने का पूर्वानुमान भी जारी किया गया है। मौसम का असर नजर भी आने लगा है। देहरादून समेत प्रदेशभर में शीतलहर चल रही है। चारों धामों समेत औली, चकराता और कई अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है।

 

Share This Article