highlightTehri Garhwal

ब्रेकिंग : टिहरी में सड़क हादसा, एक की मौत, इतने लोग थे सवार

Breaking uttarakhand newsटिहरी : टिहरी जिले के घनसाली क्षेत्र के डांगी-नैलचामी मोटरमार्ग पर सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार घटना आज सुबह की है। कनकपाल बंगारी की अपने निजी वाहन से पत्नी के साथ कहीं जा रहे थे।
प्राइवेट वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना सुबह 8 बजे के आसपास की है। इस वाहन दुर्घटना में कनकपाल बंगारी निवासी डांगी घायल हो गए तथा उनकी ध्पत्नी सुमित्रा देवी उम्र 42 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी। घायल कनकपाल का पिलखी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Back to top button