ऊधमसिंह नगर: जिले बाजपुर कोतवाल से पुलिस कस्टडी से कैदी फरार हो गया। आरोपी के खिलाफ बाजपुर कोतवाली में युवती को भगा ले जाने का आरोप है। कैदी के फरार होने से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने कई टीमें बनाकर उसकी तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार आरोपी किसी युवती को डरा-धमका कर भगा ले गया था। पुलिस ने उसे काफी मुश्किल से पकड़ा था, लेकिन वो पुलिस को चकमा देकर फिर से फरार हो गया है।