नैनीताल : उत्तराखण्ड में सरकारी अव्यवस्थाओं से आहत आकर एक व्यक्ति ने आयुक्त कार्यालय के बाहर पैट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की.
आयुक्त राजीव रौतेला के कमरे के बाहर अपने ऊपर पेट्रोल छिड़कर आग लगाने की कोशिश
हल्द्वानी निवासी समाजसेवी विजय सिंह रावत ने बताया कि उन्होंने आर.टी.ओ.कार्यालय में अनियमितताओं को लेकर पूर्व में 8 दिनों तक आमरण अनशन किया था, जिसके बाद आयुक्त ने दिशानिर्देश भी जारी किए थे, लेकिन आज तक हल्द्वानी के आर.टी.ओ.कार्यालय में अनियमितताएं जारी हैं. रावत ने दोपहर एक बजे आयुक्त कार्यालय परिसर में प्रवेश किया और ठीक आयुक्त राजीव रौतेला के कमरे के बाहर जेरेकिन में रखे पेट्रोल को अपने ऊपर छिड़क लिया. इससे पहले की रावत जेब से माचिस निकाल पाते, तल्लीताल पुलिस और गोपनीय विभाग कर्मियों ने उन्हें दबोच लिया.
आरटीओ कार्यालय में चल रहे गलत कामों को लेकर कई बार की शिकायत-रावत
रावत ने बताया कि आर.टी.ओ.कार्यालय में चल रहे गलत कार्यों को लेकर उन्होंने आयुक्त कार्यालय समेत कई जगह शिकायतें दर्ज की हैं, लेकिन उसका कोई असर नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि आयुक्त के आदेशों के बावजूद कार्यालय मानने को तैयार नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि मेरी मांग सही है और फिर भी पुलिस चाहे तो मुझपर मुकदमा लगा सकती है. रावत ने हल्द्वानी से अवैध टैक्सी स्टैंड को हटाए जाने, संभागीय परिवहन अद्धिकारी के कार्यालय से कथित दलालों को बाहर किये जाने आदि पर दिनांक 1 जनवरी 2019 तक संभागीय परिवहन अद्धिकारी हल्द्वानी द्वारा कार्यवाही नहीं किये जाने को लेकर उठाया है ये कदम.