highlightNational

ब्रेकिंग : मां ने 6 माह की मासूम बेटी को पटक-पटक कर मार डाला

breaking uttrakhand newsअलीगढ़ : अलीगढ़ के जवां स्थित रामपुर गांव में गुस्से में एक मां ने अपनी ही छह माह की बेटी को जमीन पर पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया। महिला का पति के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसके कारण गुस्से में उसने अपनी ही बेटी को मार डाला।

बेटी को मारने की घटना से पहले मां पिंकी से पति से कपड़े खरीदने के लिए पैसे मांगे थे। इसपर पति ने कहा था कि वह एक दो दिन में पैसे देगा। इसी बात पर विवाद शुरू हुआ और वह बेटी सोनी को पीटने लगी। जब पिता ने बच्ची को उससे छीन लिया तो उसने वापस खींचा और कमरे में ले जाकर पटक कर मार डाला। जानकारीके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और महिला को हिरासत में ले लिया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच और कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

Back to top button