हरिद्वार: झबरेड़ा से भाजपा विद्यायक देशराज कर्णवाल ने खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। चैंपियन पर पुलिस से धमकी देने और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। दोनों ही विधायकों के बीच लंबे समय से बयानबाजी और कानूनी जंग चल रही है।
विद्यायक देशराज कर्णवाल ने एसएसपी को दी गई तहरीर में बताया था कि 13 अप्रैल को नेहरू स्टेडियम में एक कुश्ती कार्यक्रम के दौरान खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने उनके और उनकी पत्नी के खिलाफ जातिसूचक शब्द और आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
यही नहीं उन्हें चीरने-फाड़ने की धमकी भी दी थी। एसएसपी के आदेश पर सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने कुंवर प्रणव सिंह चैंैंपियन खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।