एक और जहां दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज मामले ने पूरे देश में दहशत फैला दी है तो वहीं अब नियमों को ताक पर रख भीड़ जुटाने के आरोपी मौलाना साद का बयान आया है।
जी हां मौलाना साद ने क्राइम ब्रांच के नोटिस का जवाब दिया है। उसने जवाब में कहा कि वो सेल्फ क्वारनटीन में है और सवालों का जवाब बाद में देगा।
बता दें कि क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद से 26 सवाल पूछे थे। इन सवालों का जवाब मौलाना साद ने भेजा। मौलाना साद ने कहा है कि वो अभी सेल्फ क्वारंटीन में हैं और अभी मरकज बंद है। इसलिए जब मरकज खुलेगा तब बाकी सवालों के जवाब देगा। बता दें कि इस मामले में मौलाना साद सहित 6 लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि मौलाना साद अभी तक फरार है और उसकी तलाश जारी है।