Haridwarhighlight

ब्रेकिंग : तालाब में तब्दील हुई हरिद्वार की सड़कें, कमर तक भरा पानी

Breaking uttarakhand newsहरिद्वार: बारिश का दौर लगातार जारी है। राजधानी देहरादून, हरिद्वार और रुड़की में लगातार बारिश हो रहा है। राजधानी देहरादून में देर रात को जोरदार बारिश हुई। जबकि हरिद्वार जिले में सुबह से ही मूसलधार बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव हो गया। आलम यह रहा कि कई जगहों पर बारिश का पानी सड़कों पर कमर तक भर गया।

लोग बमुश्किल अपने वाहन पानी से निकालकर ले गए। कुछ जगहों पर लोगों के दो पहिया वाहन पूरी तरह तालाब बनी सड़कों पर पूरी तरह डूब गए। इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे की मदद कर वाहनों को बाहर निकाला। लोगों की दुकानों औा घरों में भी बारिश का पानी भर गया, जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Back to top button