
हरिद्वार : हरिद्वार के बीएचईएल क्षेत्र में पिछले लगभग 4 महीनों से आतंक का पर्याय बन चुके गुलदार की दहशत से लोगों को निजात दिलाने के लिए वन विभाग ने शूटरों से संपर्क साधा और बीते दिन गुलदार का शिकार किया। वहीं दहशत के साए में जी रहे लोगों को गुलदार के आतंक से निजात मिली।
बता दें कि रिहायशी क्षेत्र में घुसा गुलदार अब तक 3 लोगों की जान ले चुका है। आतंक का पर्याय बनने वाला गुलदार आखिरकार वन विभाग द्वारा बीते दिन सूट आउट कर दिया गया, जहां वन विभाग ने चैन की सांस ली। वहीं स्थानीय निवासियों ने भी राहत की सांस ली है। लेकिन देखने वाली बात ये है कि जिसका शिकार वन विभाग की टीम ने किया है वो वहीं गुलदार है जिसने 3 लोगों को निवाला बनाया और लोगों में खौफ फैला रखा है या आननफानन में टीम ने किसी और गुलदार को मार डाला।