देहरादून: पंचायत चुनाव के दौरान रायपुर से भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ का एक ऑडियो वायरल हुआ था। उसमें उन्होंने भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी को हराने की अपील की थी, लेकिन चिुनाव परिणामों में कुछ और ही देखने को मिला। जिस प्रत्याशी के लिए काऊ ने वोट करने की अपील की वो चुनाव हार गया।
रायपुर के अस्थल सीट का चुनाव परिणाम बीजेपी विधायक काऊ के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। इस सीट पर बीजेपी समर्थित उम्मीदवार वीर सिंह चैहान ने चुनाव जीत लिया है, जिनका विरोध विधायक काऊ ने किया था। वीर सिंह ने 196 वोट से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीता। काऊ का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वो भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ प्रचार कर रहे थे।