हल्द्वानी: भ्रूणों के मिलने को सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। खासकर नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में। दोनों ही जिलों में पिछले कुछ दिनों में नवजातों के मिलने की घटनाएं बड़ी हैं। अब कुमाऊं के सबसे बड़े अस्पताल और मेडिकल काॅजेज की आवासीय काॅलोनी के गेट पर भू्रण मिलने की घटना सामने आई है।
हल्द्वानी में सुशीला तिवारी अस्पताल के आवासीय गेट के पास एक भ्रूण मिलने से हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। ये पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि भू्रण काॅलोनी से किसी ने वहां फेंका या फिर किसी ने बाहर से आकर फेंक दिया।