Big News : ब्रेकिंग : उत्तराखंड में 10 दिन का लाॅकडाउन किए जाने की फर्जी खबर वायरल, अब एक्शन की तैयारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ब्रेकिंग : उत्तराखंड में 10 दिन का लाॅकडाउन किए जाने की फर्जी खबर वायरल, अब एक्शन की तैयारी

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Badrinath

Badrinathदेहरादून। उत्तराखंड में फर्जी खबर वायरल करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। खासकर कोरारोना वायरस महामारी के दौर में लाॅक डाउन को लेकर कई बार फर्जी खबरें वायरल की गई है। वहीं आज भी उत्तराखंड में 10 दिन का लाॅक डाउन किए जाने की फर्जी खबर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। जिसका संज्ञान सरकार ने लिया और ऐसे आसामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कुछ दिन पहले भी इसी तरह की फर्जी खबर लाॅक डाउन किए जाने को लेकर फैलाई गई थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए एक न्यूज पोर्टल पर मुकदमा दर्ज किया गया था। लेकिन सवाल इस बात है कि आखिर जनता को भ्रम की स्थिति में डालने से ऐसे आसमाजिक तत्वों को मिलता क्या है। आज जो फर्जी खबर वायरल की गई है उसमें एक न्यूज चैनल का स्क्रीन शॉर्ट ब्रेेक्रिंग न्यूज के साथ वायरल की गई। साथ ही एक अखबार की ऑनलाइन न्यूज पोर्टल के फॉर्मेट पर भी खबर वायरल की गई है। जो पूरी तहर दिखने में ही फर्जी प्रतीत होती है।

वहीं इसका संज्ञान त्रिवेंद्र सरकार ने लिया है और ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। सोशल मीडिया पर जिसने ये भ्रमित पोस्ट वायरल की है उन पर सरकार औऱ पुलिस एक्शन लेने की तैयारी में है।

Share This Article