Dehradunhighlight

ब्रेकिंग : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना संक्रमित, हाल ही में आए थे उत्तरकाशी

cm dhami-rajnath singh

 दिल्‍ली : देश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े तेज़ी से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक आज देशभर में 1 लाख 79 हज़ार 723 मामले सामने आए हैं. कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बता दें कि इसकी चपेट में मंत्री विधायक से लेकर अधिकारी कर्मचारी भी आ रहे हैं. इस वक्त की बड़ी खबर केंद्र से है।

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्‍होंने सोमवार को एक ट्वीट करके यह जानकारी दी. राजनाथ ने ट्वीट में लिखा, ‘मुझे आज कोरोना संक्रमित पाया गया है हालांकि लक्षण बेहह हल्‍के हैं. मैं इस समय होम क्‍वारंटाइन हूं. जो हाल ही में मुझसे संपर्क में आए हैं, मैं उन सभी भी टेस्‍ट कराने और खुद को आइसोलेट करने का आग्रह करता हूं.

आपको बता दें कि हाल ही 6 जनवरी को राजनाथ सिंह उत्तरकाशी आए थे। 6 जनवरी को जोशियाड़ा में भाजपा की विजय संकल्प रैली का समापन हुआ था। रैली में हजारों की संख्या में जनपदभर से लोग पहुंचे थे। राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित किया था।

Back to top button