
टिहरी : टिहरी जिले के जौनपुर विकासखंड के थत्यूड़ में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दुकान पर पहाड़ी से अचानक पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर गिर गए। बोल्डर गिरने से दुकान को तो नुकसान हुआ ही। साथ ही सड़क पर खड़ी लोगों की बाइकें भी क्षतिग्रस्त हो गई।

पत्थर छत के तोड़कर सड़क पर आ गिरा, जिससे दुकान के किनारे काउंटर पर बैठे कमलनयन बाल-बाल बच गए। व्यापार मंडल के व्यापारियों ने घटना की जानकारी प्रशासन को दी साथ ही पीड़ित को उचित मुआवजा देने की मांग भी की है। गनीमत रही कि सड़क पर जिस जगह बाइकें खड़ी थी। उसी जगह पर कोई लोग खड़े नहीं थे।