Big NewsDehradun

ब्रेकिंग : देहरादून में फिर बढ़ा कोरोना का कहर, आज आए इतने मामले, 3 की मौत

Breaking uttarakhand news

देहरादून : उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना का कहर बढ़ता दिख रहा है। आए दिन 400 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। सबसे ज्यादा कहर एक बार फिर से देहरादून में बरप रहा है। आए प्रदेश में कुल 429 मामले आए हैं जिसके बाद प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 68887 तक पहुंच गया है। सबसे ज्यादा कहर देहरादून में बरप रहा है। बीते दिन भी देहरादून में 100 से ज्यादा मामले आए तो वहीं आज 142 मामले सामने आए हैं। वहीं 3 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है हालांकि मृतकों को कई अन्य गंभीर बिमारियां भी थी।

Breaking uttarakhand newsआपको बता दें कि आज अल्मोड़ा में 22,बागेश्वर में 14, चमोली में 17, चंपावत में 8, देहरादून में 142, हरिद्वार में 18, नैनीताल में 52, पौड़ी में 30, पिथौरागढ़ 35, रुद्रप्रयाग 36, टिहरी में 12, उधमसिंहनगर में 19, उत्तरकाशी में 31 मामले सामने आए हैं। वहीं तीन लोगों की मौत हुई। हालांकि मृतक कई अन्य गंभीर बिमारियों से भी जूझ रहे थे।

Back to top button