Big NewsUdham Singh Nagar

ब्रेकिंग: उत्तराखंड में कोरोना संदिग्ध की मौत, टर्की से आया था युवक!

breaking uttrakhand newsरुद्रपुर: प्रदेश में कोरोना संदिग्ध युवक की मौत का मामला सामने आया है। हालांकि अब तक युवक में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई थी, लेकिन उसे कोरोना के लक्षण मिलने के बाद ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जानकारी के अनुसार युवक सेप्टीसीमिया नाम की बीमारी से भी ग्रस्त था। फिलहाल युवक के कोरोना सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। उसके बाद ही साफ हो पाएगा कि उसकी मौत किस कारण से हुई। पोस्ट मार्टम भी किया जा रहा है।

युवक टर्की से लौटा था, जिसके बाद उसे बुखार हुआ। इसके चलते उसके परिजन युवक को अस्पताल में लेकर गए। जांच में युवक को बुखार के साथ खांसी, जुकाम और सांस लेने में तकलीफ भी सामने आई। वेंटिलेटर पर रखा गया था। बताया गया कि 26 साल का युवक एक महीने पहले ही टर्की से लौटा था। युवक की ट्रेवल हिस्ट्री और लक्षणों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गई थी। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक का सैंपल जांच के लिए लिया। इसके साथ ही युवक को एहतियातन अस्पताल के ही आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था।

Back to top button